Breaking News

महाराष्ट्र: बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर में अब तक 26 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को एक ऑटो रिक्शा और बस के बीच भीषण टक्कर में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है, जबकि 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों वाहन पास के एक कुएं में जा गिरे।

बताया जा रहा है कि बस नासिक से धुले जा रही थी। रास्ते में एक ऑटो रिक्शा सामने से आया, जिसे बचाने के चक्कर बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। तभी दोनों में टक्कर हुई और फिर बस और ऑटो रिक्शा सड़क किनारे बने एक कुएं में जा गिरे। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द सेहतमंद होने की कामना करते हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

भारतीय रेलवे ट्रेनों और स्टेशनों पर रेल यात्रियों को स्वच्छ और पौष्टिक “इकोनॉमी खाना” देगा

नई दिल्ली। भारतीय रेल समाज के सभी वर्गों के लिए यातायात का एक बहुत बड़ा ...