Breaking News

नशामुक्त होगा महात्मा दीन सिंह ग्रामीण स्टेडियम

• नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के तहत बरसात के सीजन में स्टेडियम होगा पौधरोपण

कुम्हरावां/लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सीमावर्ती गांव टिकरी में मेरे परम मित्र स्वर्गीय महात्मा दिन सिंह के नाम से एक बहुत ही भव्य ग्रामीण स्टेडियम बनकर तैयार हो रहा है।

ग्रामीण स्टेडियम

नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का के ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि महात्मा दीन सिंह के भतीजे अरुण सिंह प्रधान “महात्मा दीन सिंह ग्रामीण स्टेडियम, टिकरी” को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने वेबसाइट व मोबाइल ऐप लॉन्‍च किया

इस स्टेडियम के बन जाने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को बहुत बड़ी सुविधा मिल जाएगी। इस स्टेडियम से ग्रामीण प्रतिभाएं निखरेंगी।

ग्रामीण स्टेडियम

नागेन्द्र ने बताया कि अब बरसात के सीजन में महात्मा दीन ग्रामीण स्टेडियम में नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल की तरफ से पौधरोपण कराया जाएगा। हम लोग इस स्टेडियम को नशामुक्त स्टेडियम बनाने की सफल कोशिश करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...