लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के प्रेरणा से छात्र निरंतर अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 6 छात्र-छात्राओं का न्यूरोपेक्स फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में कैंपस प्लेसमेंट हुआ।
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ प्रणति श्रीवास्तव ने बताया कि डीफार्म द्वितीय वर्ष के लिए आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में न्यूरोपेक्स कम्पनी में निवेदिता यादव, मेराज़ खान, मोनीश मिर्ज़ा, सतकशी निगम, ईशान शर्मा तथा श्रुति पांडेय का चयन मेडिकल रेप्रेसेंटेटिवे के पद पर हुआ है।
कम्पनी ने छात्रों को 2.0 लाख प्रतिवर्ष +ईपीएफ और इन्सेंटिव्स का पैकेज ऑफर किया है। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के निदेशक प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने चयनित छात्रों को बधाई दी।
👉आस्ट्रिया में आयोजित म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग करेंगे सीएमएस के संगीत शिक्षक