Breaking News

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

चाचैड़ा। पुलिस अधीक्षक गुना अति पुलिस अधीक्षक गुना, एवं एस डी ओ पी गुना के नेतृत्व में आरोपी की तलाश हेतु गठित टीम में से थाना प्रभारी चाचैड़ा निरीक्षक विजय सिंह के मार्गदर्शन में उनि अशोक उपाध्याय, आर राजीव रघुवंशी, आर राकेश सिंगार द्वारा अप. क्र. 447/06 धारा 302 147 148 149 307 353 332 336 395 आई पी सी के फरार आरोपियो की लगातार तलाश पतारसी चाचोड़ा क्षेत्र, व्यवरा क्षेत्र, सुठालिया क्षेत्र, राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर करने पर अप सदर के मुख्य आरोपी फूलसिंह भील पुत्र मिश्रीलाल उर्फ श्रीलाल भील निबासी ग्राम कोदयापुरा थाना चाचैड़ा जिला गुना जो घटना के बाद फरार होकर बिभिन्न स्थानों पर फरारी काट रहा था।

अभिरक्षा में आरोपी

जिसे मुखबिर सुचना प्राप्त होने पर आज तत्काल उक्त टीम द्वारा दबिश देकर कड़ी मेहनत के बाद अभिरक्षा में आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसकी गिरफ्तरी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 4000 रु का नगद पुरस्कार घोषित किया गया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

ममता सरकार को कलकत्ता HC से झटका, हावड़ा में रामनवमी रैली निकालने की मिली इजाजत

कोलकाता (शाश्वत तिवारी )। कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने हिंदू संगठन अंजनी पुत्र ...