Breaking News

गुरदासपुर में BSF जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 300 करोड़ की हेरोइन बरामद

बीएसएफ की 10 बटालियन ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीएसएफ के जवानों ने गुरदासपुर सैक्टर की पोस्ट नंगली नजदीक से रावी दरिया में पाकिस्तान से भेजी 60 किलो हेरोइन पकड़ी है। सीमा से पकड़ी गई इस हेरोइन की कीमद अंतरराष्ट्रीय बाजार में 300 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए सीमा सुरक्षा बल के डी.आई.जी. राजेश शर्मा ने बताया कि जिला गुरदासपुर में पाकिस्तान के साथ लगती नंगली घाट के नजदीक रावी दरिया में सुबह 3.15 बजे जवानों को कुछ तैरता हुआ भारतीय सीमा की ओर आता दिखाई दिया। शक के आधार पर सीमा सुरक्षा बल की 10 बटालियन के जवानों ने उस बहती आ रही घास पर काबू पाने के बाद जब चैक किया तो उस पर हेरोइन के 60 पैकेट रखे पाए गए।

डी.आई.जी. राजेश शर्मा के मुताबिक पकड़ी गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 300 करोड़ के करीब है। फिलहाल इस संबंधी सर्च आप्रेशन जारी है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की जामा मस्जिद ...