Breaking News

नोएडा में स्मार्टफोन डिस्प्ले इकाई बनाने के लिये सैमसंग ने किया कुल इतने करोड़ रुपये का निवेश

टीवी, फ्रीज जैसे टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली सैमसंग कंपनी नोएडा में स्मार्टफोन डिस्प्ले इकाई बनाने के लिये 3,500 करोड़ रुपये निवेश कर रही है। कंपनी पंजीयक को दी गयी जानकारी के अनुसार दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी की भारतीय इकाई सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स ने नोएडा कारखाने में करीब 64,905 वर्ग मीटर जमीन सैमसंग डिस्प्ले के लिये हस्तांतरित की है।

यह जमीन 92.20 करोड़ रुपये में दी गयी है। कारोबार के बारे में जानकारी देने वाली पेपर.वीसी. के अनुसार इसके अलावा सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स ने 3,500 करोड़ रुपये का कर्ज सैमसंग डिस्प्ले नोएडा (एसडीएन) को तीन साल के लिये दिया है।

कंपनी पंजीयक को दी गयी जानकारी के अनुसार, ”सैमसंग नोएडा डिस्प्ले प्राइवेट लि. की मूल इकाई सैमसंग डिस्प्ले कंपनी लि. कोरिया ने कंपनी को कर्ज राशि के बराबर गारंटी दी है।” इस बारे में सैमसंग इंडिया से फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

About News Room lko

Check Also

पूरे परिवार के लिए खरीदें एक Health Insurance Policy, मिलेगी सुरक्षित भविष्य की गारंटी

मेडिकल इमरजेंसी किसी भी समय आ सकती है, और मेडिकल खर्च लगातार बढ़ रहा है. ...