चेहरे पर मेकअप करना किसी आर्ट से कम नहीं है आँखों को बारीकी से सजाना फिर पलको को सवारना इन सभी के लिए आर्ट की जरुरत तो होती हैलेकिन इन सभी कामो के बीच परेशानी तब आती है जब इस मेकअप को सावधानी से निकाला जा सके वो भी स्किन को बिना किसी नुकसान पहुचाये, इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है ऐसे ही कुछ टिप्स जिनकी सहायता से आप बिना स्किन को नुकसान पहुचाये आसानी से मेकअप रिमूव कर सकते है तो देर किस बात की है आइये जानते है इन टिप्स के बारे में ।
दूध पीना जितना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है उतना ही यह हमारे चेहरे के लिए भी लाभकारी है। मेकअप हटाने के लिए आप दूध का भी प्रयोग कर सकती हैं। मेकअप हटाने के लिए मलाई वाले दूध का प्रयोग करें। पहले सारे चेहरे पर दूध लगा लें व थोड़ी देर बाद कौटन से क्लीन कर लें। इससे आपका चेहरा क्लीन भी हो जाएगा व फ्रेश भी नजर आएगा।
शहद व बेकिंग सोडा का मिलावट किसी भी तरह के मेकअप को सरलता से रिमूव कर देता हैं। मेकअप को हटाने के लिए रुई लेंफिर उस पर शहद व एक चुटकी बेकिंग सोडा डाले। अब इससे सारे चेहरे को क्लीन करे।
सलाद में खाने वाला खीरा सौंदर्य के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। खीरे में विटामिन सी, के व बिटा-कैरोटीन जैसे पोषक तत्व उपस्थित होते हैं जो हमारे बालों व स्कीन को स्वस्थ रखने में बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। खीरे को नैचुरल क्लिंजर व टोनर की तरह भी प्रयोग किया जाता है,जो स्कीन को डीपक्लिन्ज़िंग व स्कीन को ताजगी का अहसास कराता है। मेकअप रिमूव करने के लिए भी खीरा बहुत लाभकारी है। खीरे को मेकअप रिमूवर के तौर पर प्रयोग करने के लिए खीरे का पेस्ट बनालें अब उसमे बादाम का ऑयल मिलाएं। अब इस पेस्ट को सारे चेहरे पर लगाएं व थोड़ी देर मसाज करके पानी से धो लें।
एलोवेरा औषधीया गुणो से भरपूर पौधा है। एलोवेरा शरीर को स्वस्थ व चेहरे का सौंदर्य बरकारार रखने के लिए बहुत लाभदायक हैं।
वैसलीन स्कीन को रूखेपन से बचाता है व साथ ही स्कीन को माश्चराइज भी करता हैं। इस पेट्रोलियम जैली में किसी भी प्रकार का हानिकारक कैमिकल नहीं होता। एलोवेरा व वैसलीन के मिलावट से आप सरलता से मेकअप रिमूव कर सकती हैं। मेकअप रिमूव करने के लिए एलोवेरा व वैसलीन का मिलावट बना लें। इस मिलावट में वैसलीन की मात्रा ज्यादा रखें। अब इस मिलावट को सारे चेहरे पर लगालें व कॉटन के मदद से मेकअप क्लीन कर लें।