Breaking News

खून की कमी को दूर करने के साथ हड्डियां को मजबूत बनाता हैं मखाना

मखाना एक हल्का-फुल्का स्नैक्स है जिसे हम सूखे मेवों में शामिल करते हैं। अगर इसे नियमित तौर पर सही तरीके से अपनी डाइट में शामिल किया जाए, तो इसके अगगिनत सेहत लाभ पाए जा सकते हैं। जानिए इसके 6 सेहत लाभ और सेवन करने की विधि –

सेवन की विधि – अगर आप जल्द से जल्द मधुमेह को खत्म करना चाहते है और सेहत के अन्य लाभ पाना चाहते हैं, तो सुबह खाली पेट चार मखाने खाएं। इनका सेवन कुछ दिनों तक लगातार करें।

खून की कमी नहीं होगी

अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो आप दिन भर अक्सर थका हुआ महसूस करते हैं. मखाने में पर्याप्त रूप से आयरन की मात्रा पाई जाती है. मखाने का सेवन करने से शरीर में खून की कमी का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है.

ब्लड प्रेशर में लाभदायक

इसमें पाया जाने वाला एक विशेष एल्केलाइड हाइपरटेंशन की समस्या को नियंत्रित करने का काम करता है. हाइपरटेंशन के कारण ही हाई ब्लड प्रेशर की समस्या जन्म लेती है. बीपी की समस्या को नियंत्रित करने में सहायक साबित हो सकता है.

हड्डियां बनेंगी मजबूत

उम्रदराज लोगों को दिन में दो बार मखाने का सेवन करना चाहिए. मखाने में प्रचूर मात्रा में कैल्शियम पाई जाती है. मखाने बढ़ती उम्र में हड्डियों को कमजोर होने से बचाने में मददगार साबित हो सकता है. हड्डियां मजबूत करने के लिए इसका नियमित सेवन कर सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...