अयोध्या। मांगलिक समारोह के मद्देनजर अयोध्या में वाहनों को प्रवेश की छूट दी जाएगी। यह निर्णय महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के साथ हुई बैठक में लिया गया।
सोना अपने ऑल टाइम हाई से फिसला, 1200 रुपये घटकर 88200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा
इस मौके पर तय किया गया कि यात्रियों के सुविधा के लिए पोस्ट ऑफिस, देवकली, तुलसी उद्यान की गलियों को जाने वाले रास्ते पर लगाई गई वैरिकेडिंग को भी अधिक से अधिक खोलने का प्रयास किया जाएगा।
महापौर ने बताया कि गोंडा, बस्ती व आसपास के जिलों से शादी-विवाह के लिए अयोध्या आने वाले लोगों से अनुरोध है कि जिनका विवाह स्थल सड़क के पश्चिमी तरफ है, वे गुप्तार घाट, बंधा होते समारोह स्थल तक जाये तथा संबंधित गाड़ियों की सूचना पहले से प्रशासन को सुनिश्चित करा दें, जिससे समारोह स्थल तक जाने में असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि अयोध्या वासियों के लिए राम पथ पर स्थित तुलसी उद्यान, पोस्ट ऑफिस तिरहा, छोटी देव काली मंदिर बैरियरो को भीड़ की प्रवाह को देखते हुए अधिक से अधिक समय खोलने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कुम्भ मेले के दृष्टिगत अयोध्या में परीक्षार्थी, चिकित्सा सहायता या अन्य किसी प्रकार की आकस्मिक सहायता के लिए इन मोबाईल नंबरों 9415140105, 6386038499, 9125969281 पर संपर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह