Breaking News

रक्षा मंत्री के जिले के बच्चे फर्जीवाड़ा में गिरफ्तार: मनोज सिंह

चन्दौली। आज यह कहते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि युवाओं के रोजी-रोजगार को लेकर जिले का कोई भी जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, मंत्री एवं पूर्व विधायक, पूर्व सांसद आगे नहीं आया। मेरे आह्वान की समय सीमा आज पूरी हो रही है। लेकिन दुर्भाग्य यह कि चदाली में सेना भर्ती कराने के लिए किसी भी दल का किसी भी राजनीतिक व्यक्ति ने पहल नहीं की। चंदौली से केंद्रीय सरकार में दो कदावर मंत्री, यूपी सरकार में एक मंत्री व जिले के चार विधायकों में किसी ने भी मेरा नेतृत्व स्वीकार नहीं किया और ना ही मुझे अपने नेतृत्व व सानिध्य में सेना भर्ती के लिए बुलाने की पहल की।

मेरा यह आह्वान पूरी तरह से गैर राजनीति था और अभी भी है। क्योंकि रोजगार सृजन साथ ही चंदौली में तरक्की व खुशहाली होगी। आज जरूरत है जनपद के पिछड़ेपन को हम सभी मिलकर दूर करें। चदाली की धरती धान के कटोरा में सिर्फ सोना ही नहीं उगाती, यह धरती सेना में भर्ती होने का जज्बा पाले युवाओं को भी जन्म देती है। धानापुर व सैयदराजा की धरती का इतिहास इसकी गवाही आज भी दे रहा है।

उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती होकर देश सेवा का जज्बा पाले युवाओं को जेल जाना पड़े, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही यह सरकार व सरकारी तंत्र के हिस्सा कहे जाने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए बड़ा सवाल है। क्योंकि सरकार यदि सेना भर्ती में सेवा के अवसर सृजित करती तो नौकरी पाने के उम्र की अंतिम दहलीज पर पहुंच चुके युवाओं व उनके परिजनों को ऐसे अवसर दलालों के जरिए सृजित करने के लिए प्रयास नहीं करना पड़ता।

आज शहीदी धरती धानापुर के पांच युवा जबलपुर के जेल में बंद है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि सरकार सेना भर्ती रैली कराकर युवाओं के लिए अवसर सृजित करें. ताकि नौकरी पाने के उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके युवाओं को खुद को साबित करने का अवसर मिल सके। इसी सोच के साथ चंदौली के सभी जनप्रतिनिधियों व राजनेताओं को काम करने की जरूरत है। तभी सेना भर्ती के नाम पर जालसाजी व ठगी का शिकार हो रहे युवाओं व उनके परिजनों को ऐसी घटनाओं से बचाया जा सकता है, जिसमें उनका आर्थिक हनन होने के साथ ही सामाजिक नुकसान हो रहा है। आज पसहटा, रायपुर, सोनहुली, अमादपुर बड़ौरा, धनाइतपुर सहित कई गांवों के कई परिवार अपने बच्चों की सलामती को लेकर फिक्रमंद है। बच्चे सेना में भर्ती होने की बजाय जेल की हवा खा रहे हैं। यह चन्दौली के लिए दुख और दुर्भाग्य का विषय है।

रिपोर्ट-आमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...