लगभग तीन सप्ताह तक चले खेलों के महाकुंभ अब अपने चरम पर पहुंच गया है। पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में मनु भाकर और दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इसकी घोषणा शुक्रवार को दी थी।
मनु भाकर ने भारत के लिए इस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते। वह स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं। वहीं, भारतीय हॉकी टीम के दीवार माने जाने वाले पीआर श्रीजेश के प्रयासों से टीम ने कांस्य पदक मुकाबले में स्पेन के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत दर्ज की।
Check Also
इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा – भारत नहीं चाहेगा कि सीरीज में 2-0 से पिछड़ जाए
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 02 जुलाई से हो रही ...