Breaking News

मानवाधिकार जनसेवा परिषद ने पहले चरण की मूर्तियों का विसर्जन किया

खनऊ. मानवाधिकार जनसेवा परिषद के तत्वावधान में स्वास्तिक महिला एवं जनकल्याण समिति एवं लक्ष्य वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा हजारों की संख्या में मूर्तियों को सम्मानजनक ढंग से कुड़िया घाट स्थित विसर्जन स्थल पर विसर्जित किया गया।

इस अभियान में #मानवाधिकार_जनसेवा_परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, स्वास्तिक महिला एवं जन कल्याण समिति की अध्यक्षा शालिनी श्रीवास्तव, लक्ष्य वेलफेयर सोसाइटी की नीलम मिश्रा, परिषद के रितेश शर्मा, मदन, बीना सिंह व शालिनी सिंह शामिल रहे।

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा बनाए गए विभिन्न संग्रह स्थलों से मूर्तियों को एकत्रित कर ससम्मान विसर्जित किया जायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

Thailand Tour Package: थाईलैंड जाने का सपना अब होगा सच, सिर्फ 47,800 में IRCTC का शानदार टूर पैकेज बुक करें

थाईलैंड एक ऐसी जगह है, जो भारतीयों को सबसे ज्यादा पसंद है। हर एक भारतीय ...