ऊंचाहार/रायबरेली। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा इस पर नियंत्रण पाने के लिए भले ही लॉक डाउन की घोषणा की गई है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते कुछ स्थानों पर खुलेआम लॉक डाउन का माखौल उड़ाया जा रहा है।
बुधवार को क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित बाबूगंज बाजार में भी ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिली लॉक डाउन होने के बाद भी बाजार लगी हुई थी और लोग बेफिक्र होकर खरीददारी भी कर रहे थे, वहीं इस दौरान लोगों के दिल में महामारी का जरा सा भी खौफ देखने को नहीं मिला और ज्यादातर लोग बिना मास्क पहने व सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आये।
लेकिन सबसे बड़ी बात तो ये रही कि राष्ट्रीय राजमार्ग लॉक डाउन के दिन भी बाजार में उमड़ी भीड़ या फिर एनटीपीसी गेट नंबर 2 पर कुछ दुकाने खुली पाई गई, क्या किसी जिम्मेदार अधिकारी की नजर नहीं पड़ी या फिर इसको अनदेखा किया गया।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा