लखनऊ। मारवाड़ी युवा मंच लखनऊ (दिशा ) का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को होटल स्योना रजिडेंसी चारबाग मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच विगत काफी समय से लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रही है। रक्तदान, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, कन्या भ्रूण संरक्षण आदि के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है। साथ ही उन्होंने कहा मंच को कभी भी जरूरत पड़ने पर उनका साथ मिलेगा।
समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, महापौर सयुक्त भाटिया, मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चाँदवासीया, मंत्री अखलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल की मौजूदगी मे मंच (दिशा) मे मनीष अग्रवाल (चेयरमैन ) अनूप बगड़िया (अध्यक्ष ) प्रमेश मित्तल (मंत्री ) आकाश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष ) ने शपथ ग्रहण किया।
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच कोरोना काल में पूरे लखनऊ में जिस प्रकार भोजन व्यवस्था पीड़ितों को उपलब्ध करा रहा था जो कि काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा से अग्रणी रहा है और निस्वार्थ भाव से लोगों की सहायता करता है।
मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लखनऊ में मारवाड़ी युवा मंच अपनी विशेष पहचान रखता है और दिशा शाखा का गठन मंच को नई दिशा देने का कार्य करेगा। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अतुल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता मौजूद थे। मंच संचालन एआर अशोक अग्रवाल और मनोज अग्रवाल ने किया।