Breaking News

बेल्लारी में मातृ मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर हुआ पांच, CM बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

बंगलूरू। कर्नाटक के बेल्लारी में करीब एक महीने के अंदर मातृ मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर पांच तक पहुंचने के मामले का राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा है कि वह इस मामले में विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।

जीएसटी बढ़ाने की तैयारी में सरकार? राहुल गांधी बोले- गरीब और मध्यम वर्ग की मेहनत की कमाई को लूटा जा रहा

बेल्लारी में मातृ मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर हुआ पांच, CM बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि नवंबर में बेल्लारी में बच्चों को जन्म देने वाली चार महिलाओं की मौत हुई थी। अब बेल्लारी मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर में गुरुवार रात को एक और महिला की मौत हुई। इन सभी मामलों की जांच विकास आयुक्त के नेतृत्व में एक एक्सपर्ट कमेटी की तरफ से की जा रही है।

सिद्धारमैया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “अब तक पांच मौतें हो चुकी हैं। जब यह आंकड़ा चार पर था, तब मैंने बैठक की थी। हमने इसके बारे में कल मंत्रिमंडल की बैठक में भी बात की। स्वास्थ्य मंत्री (दिनेश गुंडू राव) आज बेल्लारी का दौरा कर रहे हैं। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी भी हैं।”

सिद्धारमैया ने बताया कि यह मातृ मृत्यु के मामले रिंगर लैक्टेट सॉल्यूशन (मांओं में कम खून या कम रक्तचाप पर दिया जाने वाला इंजेक्शन) की खराब गुणवत्ता के कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही ड्रग कंट्रोलर को निलंबित कर दिया है और सॉल्यूशन देने वाली कंपनी को भी निलंबित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि हम पहले ही कई कार्रवाई कर चुके हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। गौरतलब है कि सीएम ने 30 नवंबर को इन मामलों के मद्देनजर एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। तब उन्होंने इन मौतों को लेकर एक जांच बिठा दी थी।

About News Desk (P)

Check Also

महिला सांसद से दुर्व्यवहार पर महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान, दी यह प्रतिक्रिया

संसद भवन में गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। भाजपा ने ...