बरेली। इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान गायत्री मंत्र पढ़ा। उन्होंने कहा कि हिंदू अपनी पहचान और मुसलमान अपनी पहचान के साथ रहें। मौलाना ने श्लोक सुनाकर कहा कि आप गायत्री मंत्र पढ़ो, हनुमान चालीसा पाठ करो। हम आयतल कुर्सी पढ़े। कोई विवाद हो ही नहीं सकता। लेकिन राजनीति में धर्म आ गया है। नया हिंदुत्व सरकारी हिंदुत्व हो गया है। असली हिंदुत्व में जीव हत्या पाप है। सरकारी हिंदुत्व में मानव हत्या पुण्य का काम हो गया है। धर्म में राजनीति के घालमेल से बहुत नुकसान हुआ है।
एक सवाल के जवाब में मौलाना ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि मुसलमान खतरे में है। यह तो सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री का कहना है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे। उन्हें इस बात को स्पष्ट करना चाहिए कि किसके खिलाफ़ एकता करनी है। मौलाना ने कहा कि राजनीति में धर्म कौन लेकर आया।
कपड़ों से पहचान की बात कौन करता है। मौलाना ने कहा कि सही बात यह है कि इस वक्त हुकूमत ने मुसलमानों के खिलाफ एलान ए जंग किया हुआ है। हर वह काम जिससे मुसलमानों को तकलीफ़ हो, किया जा रहा है। ऐसे लोगों को खुली छूट मिली हुई है। रसूल ए आज़म की शान में गुस्ताखियां की जा रही हैं। किसी पर कार्रवाई नहीं होती।
हम ही पीड़ित, हमें ही कसूरवार बनाया- मौलाना
तौकीर रजा ने कहा कि सरकार किसी की रही हो, हमारे साथ हर दौर में नाइंसाफी हुई है। हम ही पीड़ित हुए और हमें ही कसूरवार बनाया गया। संभल में मस्जिद सर्वे पर मौलाना ने कहा कि अदालतों में तारीख पर तारीख पड़ती रहती है, फैसले जल्दी नहीं हो पाते।
मस्जिद सर्वे पर सब कुछ एक दिन में होना और उससे बड़ी बात है कि सर्वे टीम के साथ पुलिस का मस्जिद पहुंच जाना। आखिर ऐसी क्या जल्दी थी कि हमें अदालत में अपना पक्ष रखने तक की मोहलत नहीं दी गई। बरेली में आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि मौलाना इन दिनों दिल्ली में है। एक टीवी चैनल द्वारा आमंत्रित थे। वहां कार्यक्रम में यह बातें कही हैं।