Breaking News

मैक्सिकोः रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई बस, 9 की मौत- 8 जख्मी

मैक्सिको में क्युरेतारो राज्य के सैन जुआन डेल रियो शहर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बस तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन से जा टकराई जिसके कारण नौ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। इनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मिली जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना क्यूरेटारो प्रांत में उस समय हुई जब एक बस रेल की पटरी को पार करने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक एक तेज रफ्तार वाली ट्रेन की चपेट में आ गई। घायलों में छह की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में बस का चालक भी शामिल है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

बता दें कि राज्य के रक्षा विभाग के मुताबिक, हादसे की तस्वीरों से पता चलता है कि रेलवे क्रॉसिंग पर चेतावनी लिखी हुई थी। हादसे के वक्त बस रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...