Breaking News

Meeting : चूड़ी पकाई भट्टी मजदूरों की समस्या को लेकर की गयी बैठक

फ़िरोज़ाबाद। थाना उत्तर के गांधी पार्क में चूड़ी पकाई भट्टी मजदूरों की समस्या को लेकर व रेट बढ़ाने को लेकर एक Meeting की गई। बैठक में मजदूर से जुडी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई।

श्रमिकों की समस्या के लिए किया गया Meeting

चूड़ी पकाई भट्टी मजदूरों की समस्या को लेकर व रेट बढ़ाने को लेकर एक मीटिंग की गई। जिसमें मजदूरों ने बताया कि आज से 4 वर्ष पहले पकाई की रेट 200 रुपये,चिनाई 150 रु,पुराई 140, रु प्रति सैकड़ा थी, जो अब घटकर 110 रु, चिनाई की रेट 85 रु, पुराई की रेट 85 रु प्रति सैकड़ा कर दी है।
उन्होंने बताया कि-

  •  चूड़ी पकाई के दौरान एक या दो तोड़े खराब होने पर मालिक मजदूर की मजदूरी से आधे रुपये काट लेता है।
  • मालिको द्वारा बिना बजह 50-50 तोड़े कुल दिन की पकाई में से काट लिए जाते है तथा मजदूरों के कुछ कहने पर उनकी मारपीट कर देते है।
  • मजदूरों – श्रमिको का पंजीकरण मालिक नही करते जिससे सरकारी योजनाएं के लाभ से मजदूर वंचित रह जाते है।
  • गम्भीर समस्यों के कारण श्रमिक खुदखुशी की कगार पर पहुँच गए हैं व इनके बच्चे पढ़ नही पाते है।

बैठक में भाजपा नेता प्रेमसिंह वर्मा, जयप्रकाश कुशवाह, महबूब अली, सुल्तान सिंह, नेमिचन्द्र, फतेह सिंह, जाकिर अवदेश, सलमान, सुनील, विमल राठौर, श्रीकिशन, कमलकिशोर आदि लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर- फरमान बबलू

 

ये भी पढ़ें – Fire : खिलौने की दुकान में लगी आग,लाखों का सामान खाक

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...