लखनऊ। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की प्रबंध समिति की बैठक विक्रांत खंड 1 में कर्नल एन पांडे के आवास पर संपन्न हुई।
हीराबा के निधन पर CM योगी ने जताया दुख कहा- मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति
इसमें पूर्व हुई बैठक की, प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के दायित्व, एवं मुख्य चौराहों एवं मार्गो से शराब एवं नॉनवेज की दुकानों को हटवाने, पार्क में अतिक्रमण को हटाने, अपने-अपने खंड का चंदा को जमा करने और गंदे नालो की सफाई के विषय में विस्तृत चर्चा हुई एवं पर्यावरण के बचाव के लिए रिफिल कंपनी के द्वारा आज लॉन्ड्री एवं घर की क्लीनिंग बाथरूम के क्लीनिंग हैंडवास जैसे प्रोजेक्ट का सैंपल प्रबंध समिति के सदस्यों को दिया गया।
इसे सभी ने स्वीकारा एवं इसे अपनी सभी सोसाइटी को यूज करने की आग्रह भी किया जो कि हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही अच्छा होगा एवं प्लास्टिक का यूज़ कम होगा और हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा।
उत्तर रेलवे मंडलीय कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई डीआरयूसीसी की बैठक