मथुरा। बलदेव में प्रजापति धर्मशाला मेला फील्ड में प्रजापति विकास समिति के तत्वावधान में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने फीता काटकर सामुदायिक भवन बारात घर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनका प्रजापति समाज द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
ऐसी कार्रवाई होगी…उपद्रवी हमेशा याद रखेंगे, डीएम बोले- हर चेहरे की गंभीरता से कराई जा रही पहचान
धर्मवीर प्रजापति ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा प्रजापति समाज बेटे-बेटियों को शिक्षित करें, बेटियों को विशेष रूप से शिक्षित कर, विशेष महत्व दें। प्रजापति समाज शिक्षा के साथ-साथ राजनीति में रुचि लें। जिससे उनकी आवाज हर ओर बुलंद हो सके।
भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार में हर वर्ग का विकास हो रहा है। हर क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी हैं। विधायक पूरन प्रकाश ने कहा हर समाज के साथ-साथ प्रजापति समाज के साथ विकास कार्य लगातार जारी है, और जारी रहेंगे। आप मुझे अपना कोई कार्य बताएंगे तत्काल प्रभाव से होगा। बलदेव विधानसभा में करोड़ों रुपए के विकास कार्य लगातार हों चुके हैं और अभी लगातार विकास कार्य जारी हैं।
Please watch this video also
राज्य मंत्री का स्वागत बैकुंठ नाथ प्रजापति पूर्व सभासद, नितेश कुमार गोला, राधेश्याम प्रजापति, मधु मंगल प्रजापति, अनूप प्रजापति, रिंकू प्रजापति, अनिल ठेकेदार द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान चेयरमैन डॉ मुरारी लाल अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन कमल कुमार पांडेय, एसडीएम आलोक कुमार, क्षेत्राधिकार भूषण वर्मा ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में हेतराम, राजेंद्र प्रसाद, गोपाल प्रसाद, पप्पू, ठाकुरदास सिद्ध, तेजपाल प्रजापति, विनोद कुमार, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, कान्हा, हरि शंकर, विष्णु, कुंदन लाल, भूरी सिंह उपस्थित थे। अध्यक्षता मूलचंद्र ने संचालन मधुमंगल प्रजापति ने किया।