Breaking News

राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा ने राजकीय इण्टर कॉलेजों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

• माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

• विभागीय सभी कार्यों का समय से कराए निष्पादन : गुलाब देवी

रायबरेली। माध्यमिक शिक्षा विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने मंगलवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अमावा के जमालपुर करौदी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद लखनऊ के कार्यों की सराहना की।

राज्य मंत्री ने तत्पश्चात माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत विद्यालय निर्माण, सुदृढीकरण योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, बोर्ड परीक्षा एवं अन्य विभागीय कार्यों के सम्बन्ध में संयुक्त शिक्षा निदेशक, षष्ठ मंडल, लखनऊ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया।

राजकीय इण्टर कालेज में समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उमेश द्विवेदी शिक्षक विधायक, सदस्य विधान परिषद एवं पूजा यादव मुख्य विकास अधिकारी ने किया। इस प्रदर्शनी में कुल 6 उप विषयों के तहत मॉडल प्रदर्शित किये गये। जूनियर वर्ग में 29 मॉडल एवं सीनियर वर्ग में 18 मॉडल छात्र -छात्राओं ने प्रदर्शित किए। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने बाल वैज्ञानिकों के सराहनीय मॉडल प्रस्तुत करने की प्रशंसा की एवं छात्रों का मनोबल बढ़ाया।

राज्यमंत्री ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज, का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं से पठन-पाठन एवं अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं के सम्बन्ध में चर्चा की।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...