Breaking News

सीएमएस अलीगंज में भी खुला कैम्ब्रिज सेक्शन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) अलीगंज प्रथम कैम्पस में कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल सेक्शन खुल गया है। इस अवसर पर सीएमएस प्रेसीडेन्ट व एमडी प्रो गीता गांधी किंगडन ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएमएस का कैम्ब्रिज सेक्शन भावी पीढ़ी को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए तैयार करने, उच्च स्तरीय रोजगार एवं जीवन के लिए तैयार करने में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।

छात्रों को भौतिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा भी दें विद्याल- डा जगदीश गांधी 

कैम्बिज का अनूठा पाठयक्रम व शिक्षण पद्धति छात्रों को स्पष्ट वैचारिक समझदारी तथा विषय का पूरा ज्ञान प्रदान करता है, जो आगे चलकर वैश्विक सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। प्रो किंगडन ने सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप व प्रधानाचार्या शिवानी सिंह को कैम्ब्रिज सेक्शन खोलने हेतु बधाई दी।

सीएमएस

गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) एवं राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) में पहले से ही कैम्ब्रिज सेक्शन की नियमित पढ़ाई हो रही है। अब तीसरे कैम्पस सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) में कैम्ब्रिज सेक्शन के एडमीशन प्रारम्भ हो गये हैं। इच्छुक अभिभावक कैम्ब्रिज सेक्शन में अपने बच्चों के एडमीशन हेतु सम्बन्धित कैम्पस में सम्पर्क कर सकते हैं।

सीएमएस का कैम्ब्रिज सेक्शन कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल एसेसमेन्ट एजूकेशन (सी.ए.आई.ई.) परीक्षा बोर्ड से संबद्ध है, जो कि वैश्विक स्तर पर मान्य है। यही कारण है कि अभिभावकों के बीच अपने बच्चों को कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम से पढ़ाई करवाने में अच्छी खासी रूचि दिखाई दे रही है।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ : 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग ने एनसीसी स्थापना दिवस पर किया सेरेमोनियल परेड का प्रदर्शन

• एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम ...