Breaking News

आपदा न्यूनीकरण दिवस को विश्वभर में मनाया जायेगा

पूरी दुनियाभर के लोग अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस को विश्वभर में 13 अक्टूबर 2018 को मनाते है यह दिवस आपदा रहित समाज का निर्माण करने के लिए नागरिकों तथा सरकार को प्रोत्साहित करता है इसका मुख्य उद्देश्य है आपदा जोखिम को कम करना  सुरक्षित समुदाय बनाना वर्ष 2018 के अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस का विषय ‘आपदा आर्थिक नुकसान को कम करना’ (रखा गया है

बीते दिनों सामने आए संयुक्त देश डाटा के अनुसार, विश्वभर की आपदाओं में जान गंवाने वाले स्त्रियों  बच्चों की संख्या पुरुषों के मुकाबले 14 फीसदी अधिक है हालांकि 60 फीसदी स्त्रियों की मौत बचाव योग्य स्थितियों में होती है जबकि पांच साल से छोटे बच्चों में यह आंकड़ा 53 फीसदी है अन्य प्रभावित लोगों अथवा समूहों में दिव्यांग लोगों के साथ रहने वाले आदमी शामिल हैं खतरों की जोखिम को कम करना, धरती  पर्यावरण संसाधनों का उचित प्रबंधन, आपदाओं से निपटने के लिए समुदाय विशेष की तैयारी में सुधार करना  ऐसे सभी विध्वंसक घटनाओं के लिए पूर्व चेतावनी जारी करना आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रयोजन का केंद्र बिन्दु है

1. अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस आपदाओं के जोखिम में कमी लाने की जागरूकता विकसित करने के लिए मनाया जाता है

2. प्रत्येक साल 13 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया जाता है

3. इस दिवस का मनाने का उद्देश्य दुनिया में जोखिम प्रबंधन के प्रति जागरुकता बढ़ाई जा सके एवं आपदाओं से होने वाले नुकसान को घटाया जा सके

4. यह दिन आपदा से उबरने की अधिक क्षमता वाले समुदायों  देशों के निर्माण में भाग लेने के लिए हर नागरिक  सरकार को प्रोत्साहित करता है

5. संयुक्त देश ने साल 1989 में प्रत्येक साल के अक्टूबर माह के दूसरे बुधवार को इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में 21 दिसम्बर 2009 को संयुक्त देश ने प्रत्येक साल 13 अक्टूबर को इस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की

About News Room lko

Check Also

‘महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार ने संविधान में संशोधन किया’, संयुक्त राष्ट्र में बोलीं कंबोज

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति ...