Breaking News

पाकिस्तान से विरोध के बाद MMTC नहीं मंगायेगा प्याज

कंपनी ने 2,000 टन प्याज का आयात करने की अपनी निविदा में सुधार करते हुये यह निर्देश दिया है। पिछले सप्ताह एमएमटीसी ने एक निविदा जारी करते हुये पाकिसतान, मिस्र, चीन, अफगानिस्तान और अन्य क्षेत्रों से प्याज आयात करने की घोषणा की थी। विरोध के स्वर उठने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी ने आपूर्तिकर्ताओं को पाकिस्तान से प्याज मंगाने से रोक दिया। इससे राजनीतिक निकायों और किसानों की ओर से विरोध के स्वर उठने लगे थे।

एमएमटीसी ने इसके बाद अपनी निविदा में सुधार करते हुये कहा कि बोली लगाने वाली कंपनियों पाकिस्तान को छोड़कर किसी भी अन्य क्षेत्र अथवा देश से प्याज मंगा सकती हैं। जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिये जाने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुये हैं। पाकिस्तान ने इसके बाद से ही भारत के साथ अपने व्यापारिक रिश्तों को निलंबित कर दिया है।

एमएमटीसी ने कहा है कि प्याज आयात के लिये निविदा बोली 24 सितंबर से पहले सौंपनी होगी। यह बोली 10 अक्टूबर तक वैध होगी। आयात शिपमेंट नवंबर के अंतिम सप्ताह तक पहुंच जानी चाहिये।

About Samar Saleel

Check Also

6.4 अरब डॉलर के मूल्य पर हाशिकॉर्प का अधिग्रहण करेगी आईबीएम, कंपनी ने दी जानकारी

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स) 6.4 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर ...