Breaking News

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने अपनी पत्नी से लिया तलाक, हर्जाने के रूप में दिए इतने करोड़ रूपए

इन दिनों विवाह के बाद तलाक होना आम बात हो गई है। लेकिन कभी-कभी अलग होने के लिए भारी भरकम रकम भी चुकानी पड़ती है। हाल ही में एक क्रिकेटर ने तलाक लिया है। जिस वजह से उसे अपनी पत्नी को 285 करोड़ की मोटी रकम देनी होगी। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया है। माइकल क्लार्क की वाइफ का नाम काइली बोल्टी है। काइली एक ऑस्ट्रेलियाई मॉडल है। इनके बीच तलाक दोनों की आपसी सहमति से हुआ है। लेकिन तलाक के बदले में क्लॉक को हर्जाने के रूप में 285 करोड़ रुपए काइली को देने होंगे। इन दोनों का विवाह वर्ष 2012 में हुई थी।

लेकिन 8 वर्ष तक साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का निर्णय कर लिया। माइकल क्लार्क और काइली की एक 4 साल की बेटी भी है। इनकी बेटी तलाक के बाद अपनी मां काइली के साथ रहेगी। ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। लेकिन सन्यास से पहले इन्होंने अपने बेहतरीन खेल से आस्ट्रेलिया को कई यादगार पल दिए थे।

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...