लखनऊ। आज खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कालेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय में रहे प्रोफेसर प्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजसेवी प्रो राकेश चंद्रा थे। मुख्य अतिथि के द्वारा छात्राओ को टैबलेट वितरित किए गए। इस योजना से महाविद्यालय की लगभग 19 छात्राए लाभान्वित हुई।
NUJ लखनऊ ने शिया पीजी कॉलेज में किया पौधरोपण
प्रो राकेश चंद्रा ने छात्राओ को संबोधित करते हुए उन्हें टेक्नोलॉजी के प्रयोग तथा अपने परिवारजनों को भी तकनीकी से जोड़ने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने अपने वक्तव्य में आधुनिकता के बारे में बताते हुए कहा कि मात्र परंपराओं को नकारना ही आधुनिकता नही है बल्कि अपने विचारो में तार्किकता लाना आधुनिकता है।
सुरक्षित और सम्मान जनक वातावरण देना हमारा कर्तव्य- प्रोफेसर मंजुला
महिला सशक्तिकरण के प्रमुख पैरोकार प्रो राकेश चंद्र ने छात्राओं को अपनी स्किल बढ़ाने और जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो अंशु केडिया, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ मनीषा उपाध्याय, शिक्षिकाओं तथा शिक्षणेतर कर्मचारियों ने सहयोग किया।