Breaking News

परंपराओं को नकारना ही नही बल्कि विचारो में तार्किकता लाना आधुनिकता है- प्रो राकेश चंद्रा

लखनऊ। आज खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कालेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय में रहे प्रोफेसर प्रसिद्ध शिक्षाविद, समाजसेवी प्रो राकेश चंद्रा थे। मुख्य अतिथि के द्वारा छात्राओ को टैबलेट वितरित किए गए। इस योजना से महाविद्यालय की लगभग 19 छात्राए लाभान्वित हुई।

NUJ लखनऊ ने शिया पीजी कॉलेज में किया पौधरोपण

परंपराओं को नकारना ही नही बल्कि विचारो में तार्किकता लाना आधुनिकता है- प्रो राकेश चंद्रा

प्रो राकेश चंद्रा ने छात्राओ को संबोधित करते हुए उन्हें टेक्नोलॉजी के प्रयोग तथा अपने परिवारजनों को भी तकनीकी से जोड़ने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने अपने वक्तव्य में आधुनिकता के बारे में बताते हुए कहा कि मात्र परंपराओं को नकारना ही आधुनिकता नही है बल्कि अपने विचारो में तार्किकता लाना आधुनिकता है।

सुरक्षित और सम्मान जनक वातावरण देना हमारा कर्तव्य- प्रोफेसर मंजुला

महिला सशक्तिकरण के प्रमुख पैरोकार प्रो राकेश चंद्र ने छात्राओं को अपनी स्किल बढ़ाने और जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो अंशु केडिया, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ मनीषा उपाध्याय, शिक्षिकाओं तथा शिक्षणेतर कर्मचारियों ने सहयोग किया।

About Samar Saleel

Check Also

अकबरपुर से लखनऊ के लिए नई बस सेवा शुरू, भाजपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

अम्बेडकर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने आज अकबरपुर से वाया अशरफपुर बरवां, अमसिन, बंदन पुर ...