कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें संसद के आगामी बजट सत्र में संशोधित नागरिकता कानून(सीएए), एनआरसी और एनपीआर के साथ ही आर्थिक मंदी एवं बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने तथा अन्य विपक्षी दलों को भी साथ लेने का निर्णय हुआ।
सोनिया के आवास पर हुई पार्टी की रणनीति बनाने वाली समिति की इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, अधीर रंजन चौधरी, के. सुरेश और कई अन्य नेता शामिल हुए।
सूत्रों ने बताया, ”इस बैठक में संसद के आगामी सत्र में आम सीएए, एनआरसी, एनपीआर, बेरोजगारी,बदहाल अर्थव्यवस्था और सरकारी दमन जैसे मुद्दों को संसद के दोनों सदनों में आक्रामक ढंग से उठाने और अन्य विपक्षी दलों को साथ लेने का निर्णय हुआ।” संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से आरंभ हो रहा है।