Breaking News

माधव मंदिर डालीगंज में धूमधाम से मनी राधा अष्टमी

लखनऊ। डालीगंज स्थित श्री राधा माधव सेवा संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को श्री माधव मंदिर परिसर में राधा अष्टमी प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मन्दिर मे आयोजित भजन संकीर्तन पर भक्त भावविभोर होकर नाचे। राधे राधे, जय श्री राधे के स्वर गूज उठे।

प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि राधा अष्टमी पर्व पर राधा रानी बनारसी वस्त्र, चांदी मुकुट, भव्य फूलों का श्रंगार कर अपराहन 12 बजे महाआरती कर राधा रानी पर फूलों की वर्षा कर अलौकिक दर्शन हुए। फिर गोविंद साहू, भारत भूषण गुप्ता, जयराम दास महाराज, लालता प्रसाद, कंचन साहू ने पाँच कन्याओं कनक, अहाना, अनूठी, टीया, आसवी का तिलक, पूजन, चरण स्पर्श कर उन्हें भेंट स्वरूप पाठ्य सामग्री दिया।

श्याम जी साहू ने बताया कि पूरे वर्ष में राधा अष्टमी पर्व के दिन राधा रानी के चरणों के दर्शन भक्तो ने दर्शन किया। इस अवसर पर भारत भूषण गुप्ता, ओमकार जयसवाल, गोविंद साहू, श्याम जी साहू, बिहारी लाल साहू, राकेश साहू, माया आनंद, दिनेश अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा, अनुराग साहू कार्यक्रम में उपस्थित रहे हैं।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow Municipal Corporation: अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी

लखनऊ। नगर निगम द्वारा महापौर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharkwal) के निर्देश पर शुक्रवार को ...