विद्यालय में नकल कराने वाले आरोपी को लिया हिरासत में, एक छात्रा को किया गया बुक
बिधूना/औरैया। शुचिता पूर्ण बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सिद्धार्थ इंटर कालेज भटौरा पहुंची एसडीएम के साथ अभद्रता की गयी। एसडीएम का मोबाइल टूटने का मामला भी सामने आया है। परीक्षा केंद्र पर नकल कराने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है। डीएम व एसपी भी मौके पर पहुंच गये हैं। एक छात्रा को अनुचित साधन प्रयोग में बुक कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सोमवार को सुबह पाली में इंटरमीडिएट का जीवविज्ञान व गणित एवं हाईस्कूल का संस्कृत विषय का पेपर था। थाना क्षेत्र के भटौरा में स्थित सिद्धार्थ इंटर कालेज में बने केंद्र पर अपने बच्चों को नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए उपजिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया सुबह 8:30 बजे विद्यालय पहुंच गयीं थीं। जहां पर वह घूम घूमकर चेकिंग कर रहीं थीं।
इस दौरान रजिस्टर लेकर विद्यालय कर्मी कुलदीप एक कक्ष में एक छात्रा के पास पहुंचा था कि तभी एसडीएम वहां पहुंच गयीं और रजिस्टर को लेकर देखा तो उसमें एक ग्राफ व एक पन्ने पर कुछ प्रश्नों के आंसर लिखे थे। जिसके बाद उन्होंने संबंधित छात्रा की कापी ले ली। जिसके बाद उन्होंने फोन कर पुलिस फोर्स बुला उस कर्मी को थाना बिधूना भिजवा दिया। इस दौरान एक लड़की ने एसडीएम का हाथ पकड़े हुए कुछ कहना चाहा इसी खींचतान में उनका मोबाइल गिर कर टूट गया।
👉 राम मंदिर के पास कौतूहल बने कांटों वाले बाबा, 50 साल से ऐसे ही बिता रहे हैं जीवन
बताया गया कि पेपर छूटने के बाद छात्रों व अभिवावकों को उकसाया गया। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम पर तीन घंटे तक मोबाइल चलाने का आरोप लगाते हुए उनके साथ अभद्रता भी की। छात्रों द्वारा अभद्रता किए जाने की जानकारी एसडीएम ने तुरंत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दी। कुछ ही देर में सीओ भरत पासवान सहित सर्किल के सभी थानों का फोर्स भटौरा स्कूल पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डाक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर भी विद्यालय पहुंच गये हैं।
छात्रों द्वारा बिधूना कोतवाल रवि श्रीवास्तव के साथ भी बहस की गयी जिस पर उन्होंने सख्त रूख अपनाते हुए कहा एक तो विद्यालय में नकल कराई जा रही है ऊपर से प्रोटेक्ट कर रहे हो। विद्यालय में पीएसी लगा दी गयी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट विपणन अधिकारी राज नारायण ने कोतवाली में पहुंचकर कर्मी के विरूद्ध तहरीर दी गयी। विद्यालय में इंटर मीडिएट जीव विज्ञान के 44 व गणित के 172 छात्र छात्राएं पेपर दे रहे थे। जिसमें रोल नम्बर 2256184304 पर पेपर दे रहे छात्रा को अनुचित साधन प्रयोग में बुक कर दिया।
👉 Mayawati नहीं चाहती हैं कि Akash Anand करें BJP पर हमला : Chaudhary Sunil Singh
विद्यालय स्टाफ का कहना था कि जब एसडीएम सुबह ही आ गयीं थीं और पूरे समय विद्यालय में रूकीं थीं तो नकल कहां से हो गयी। अगर नकल हुई है तो डीवीआर से रिकार्डिंग चैक कर ली जाये। कहां कि जिस ग्राफ की बात कही जा रही है वह कापी जमा करने वाले रजिस्टर में किसी तरह रहा गया था। जिसको लेकर कुलदीप नाम के लड़के को थाने में बैठा दिया गया और एसडीएम साहब ने पूरा इशू बनाया है। बताया कि कापी लेते समय एक लड़की ने एसडीएम का हांथ पकड़ लिया जिसमें मोबाइल गिर कर टूट गया।
कर्मचारी कुलदीप, केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य अंचल शाक्य एवं प्रबंधक देवेश शाक्य के अलावा समस्त स्कूल मैनेजमेंट व अन्य स्थानीय व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन