भारत में कोरोना संक्रमण लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में इस महामारी के 57,982 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 26,47,664 मामले हो चुके हैं।
Spike of 57,982 cases and 941 deaths reported in India, in the last 24 hours.
The #COVID19 tally in the country rises to 26,47,664 including 6,76,900 active cases, 19,19,843 discharged/migrated & 50,921 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/Ihs6ueNBST
— ANI (@ANI) August 17, 2020
वहीं, अगर भारत में कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों की बात की जाये तो केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कल 941 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। यानी कल हर तीसरे मिनट दो मरीजों की जान चली गई है।
भारत में अगर कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक कुल 26,47,664 मामले हो चुके हैं। इनमें से 6,76,900 एक्टिव केस हैं। साथ ही कुल 19,19,843 मरीज या तो इस महामारी से उबर चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं, अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 50,921 मरीजों की जान चली गई है।