Breaking News

भारत में लगातार कहर बरपा रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में 941 संक्रमितों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में इस महामारी के 57,982 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 26,47,664 मामले हो चुके हैं।

वहीं, अगर भारत में कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों की बात की जाये तो केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कल 941 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। यानी कल हर तीसरे मिनट दो मरीजों की जान चली गई है।

corona virus

भारत में अगर कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक कुल 26,47,664 मामले हो चुके हैं। इनमें से 6,76,900 एक्टिव केस हैं। साथ ही कुल 19,19,843 मरीज या तो इस महामारी से उबर चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं, अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 50,921 मरीजों की जान चली गई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार, नतीजों के दो दिन बाद नाना पटोले ने दिया इस्तीफा

मुंबई। विधानसभा चुनाव में हार के कुछ दिन बाद नाना पटोले (Nana Patole) ने महाराष्ट्र ...