Breaking News

पुलिस विभाग में 7000 से अधिक भर्तियां, आज से आवेदन शुरू

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एएसएससी (Haryana Staff Selection Commission, HSSC) 7298 पदों पर हरियाणा पुलिस की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज शुरू करेगा. जो भी कैंडीडेट आवेदन करना चाहतेत हैं वे आधिकारिक वेबसाइट – hssc.gov.in – पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्तियां पुरुष कांस्टेबल-सामान्य ड्यूटी, महिला कांस्टेबल – जनरल ड्यूटी के साथ-साथ महिला कांस्टेबल – ग्रुप सी के लिए हैं. जिन उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच है, वे इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. आयु का निर्धारण करने की कट-ऑफ तिथि 1 दिसंबर, 2020 है.

पदों का विवरण

पुलिस कांस्टेबल, पुरुष – जनरल ड्यूटी 5500 पद
पुलिस कांस्टेबल, महिला – जनरल ड्यूटी 1100 पद
महिला कांस्टेबल – ग्रुप सी 698 पद

शैक्षणिक योग्यता
इस पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. साथ ही मैट्रिक में एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत होना जरूरी है

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

– यहां पर आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करें.

– लिंक ऐक्टिव होने पर कैंडीडेट्स को अपना नाम कैटेगरी इत्यादि सूचनाएं भरनी होंगी.

– अपना डॉक्युमेंट अपलोड करके ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म और ई चालान प्रिंट कर लें।

सिर्फ ऑनलाइन भरा जाएगा फॉर्म
बता दें कि भरने के बाद अप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी तरह का परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा किसी भी तरह से ऑफलाइन अप्लीकेशन भी स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2021 है.

About Ankit Singh

Check Also

लखनऊ के आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस से मिली डॉक्टरेट की उपाधि

लखनऊ के जाने माने ज्योतिषाचार्य एवं धर्म गुरु आचार्य देव को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल ...