Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में क्रिकेट मैच का आयोजन

लखनऊ। आज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विद्यालय परिसर में पुरुष छात्रावास के छात्रों ने क्रिकेट मैच का आयोजन किया। क्रिकेट मैच के आरम्भ में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एनबी सिंह ने पारी खेलकर छात्रो का मनोबल बढ़ाया।

भाषा विश्वविद्यालय में क्रिकेट मैच

टीम स्टार इलेवन ने बैटिंग ली और शानदार प्रदर्शन करते हुए 115 रन बनाए। दूसरी टीम हॉस्टल वॉरियर्स का स्कोर 35 रहा और टीम स्टार इलेवन 81 रनों से विजयी रही। मैन ऑफ द मैच शत्रुधन यादव रहे।

हजयात्रा पर नहीं जा सकते 12 साल से कम उम्र के बच्चे, सरकार ने जारी किया सर्कुलर

प्रो एनबी सिंह ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार करने के साथ साथ खेल में उनकी रुचि को बढ़ावा देते हैं।

अंत में उन्होंने सपरिवार विजेता टीम को पुरस्कृत किया। मैच के सफल संचालन में श्री मेहरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

भाषा विश्वविद्यालय में क्रिकेट मैच

मैच के आयोजन में हॉस्टल के छात्र दीपक के साथ वार्डन डॉ वसी आज़म अंसारी, वार्डन डॉ उधम सिंह और प्रोवोस्ट प्रो एहतेशाम अहमद की विशेष भूमिका रही। प्राकटोरियल बोर्ड के सदस्य डॉ मनीष कुमार एवं डॉ भीम सोनकर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...