Breaking News

पिछले 24 घंटे में सामने आए 72 हजार से ज्यादा मामले, 10 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. आए दिन कोरोना की टेली में उछाल देखा जा रहा है. अलग-अलग राज्यों से सामने आ रहे कोरोना के नए आंकड़े चौंकाने वाले हैं. बढते मामलों के मद्देनजर कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी अब पहले के मुकाबले तेजी लाई जा रही है.

एक बार फिर पूरे देश से सामने आए कोरोना के नए मामलों के आंकड़ों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बीते दिन देश भर से कोरोना के 70,000 से ज्यादा नए केस सामने आए, जो कि चिंतानजक है. आंकड़ो के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 72,223 नए केस दर्ज किए गए. जो एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में 10 अक्टूबर के बाद से सबसे अधिक है.

भारत में कोरोना की दूसरी लहर पीक पर है. देश में बुधवार को कोरोना से 458 और लोगों की मौत हो गई. मौत के ये नए आंकड़े बीते 116 दिनों की तुलना में सबसे ज्यादा है. भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 53,480 नए मामले सामने आए थे. जबकि इस दौरान 354 लोगों की मौत हुई थी.

दिल्ली में कोरोना के 1,819 नए मामले

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1,819 नए सामने आए. जबकि इस दौरान महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की दर 2.71 प्रतिशत है. दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर अब 6,62,430 हो गए हैं और अब तक 6.42 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. कोविड-19 से दिल्ली में अब तक 11,027 मरीजों की मौत हो गई है. राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामले फिलहाल 8,838 हैं.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार के निर्देश के मुताबिक 33 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए 230 और आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा इन प्राइवेट अस्पतालों में 842 और गैर आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था भी की गई है.

About Ankit Singh

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...