लखनऊ। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के निर्देशानुसार मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्र, वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, के निर्देशन में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लखनऊ के बहुउद्देशीय हाल में मानव तस्करी की घटना की निगरानी एवं रोकथाम हेतु मंडल के रेलवे सुरक्षा बल विभाग द्वारा एक सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमिनार की मुख्य अतिथि डॉ शुचिता चतुर्वेदी, सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा मानव तस्करी की मामलों पर विस्तृत व्याख्यान के माध्यम से लखनऊ मंडल के नेपाल तथा बिहार के सीमावर्ती रेलवे स्टेशनों पर विशेष निगरानी पर प्रकाश डालते हुए सभी रेलवे सुरक्षा बल Anti-Human Trafficking Unit (AHTU) टीम के सदस्यों को मानव तस्करों की पहचान करने, ट्रैफिकर्स द्वारा अपराध के तरीकों तथा उनके पकड़े जाने पर वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया एवं कानूनी पहलुओं एवं सदस्यों को व्यवहारिक तौर पर होने वाली कठिनाइयों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की तथा मानव तस्करी की मामलों की रोकथाम हेतु दिए गए सुझावों को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कार्यवाही के दौरान अमल पर लाने हेतु जोर दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी