Breaking News

स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर नहीं घटेंगी ब्याज दरें, वित्त मंत्रालय ने 24 घंटे के अंदर वापस लिया फैसला

स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरें घटाने के फैसले को वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने वापस ले लिया है. दरअसल सरकार ने कल शाम को ही छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) पर ब्याज दरें कम करने का फैसला किया था. जिसपर सुबह ही वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर इस फैसले को वापस लेने की जानकारी दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ((Finance Minister Niramala Sitharaman) के ट्विटर हैंडल से यह बताया गया है कि स्मॉल सेविंग स्कीम पर वित्त वर्ष 2020 – 21 के अंतिम तिमाही तक वही ब्याज दर मिलता रहेगा दो पहले से मिल रहा था.

बता दें कि कल यानी वित्त वर्ष खत्म होने की आखिरी तारीख को सरकार ने नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर इंट्रेस्ट रेट में कटौती का ऐलान किया था. जिसमें सेविंग डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया गय था. वहीं इसके  कैलकुलेशन सालाना आधार पर रखा गया था. 1 साल के टर्म डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 5.5 फीसदी से घटाकर 4.4 फीसदी कर दिया गया है और इसका कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होगा. 2 साल के टर्म डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 5.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है और इसका भी कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होगा.

सरकार वित्त वर्ष की हर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों की समीक्षा करती है और जरूरत लगे तो इसमें बदलाव करती है.

अब इतना मिलेगा ब्याज

>> पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट- 4 फीसदी
>> 5 ईयर पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (RD)- 5.8 फीसदी
>> नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट (TD)-
1 साल की जमा पर- 5.50 फीसदी
2 साल की जमा पर- 5.50 फीसदी
3 साल की जमा पर – 5.50 फीसदी
5 साल की जमा पर- 6.70 फीसदी

>> नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट (MIS)- 6​.6​ फीसदी
>> सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS)- 7.4 फीसदी
>> पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PPF)- 7.1 फीसदी
>> सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA)- 7.6 फीसदी
>> नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)- 6.8 फीसदी
>> किसान विकास पत्र (KVP)- 6.9 फीसदी

About Ankit Singh

Check Also

गर्मी में चुनावों के कारण इस साल चीनी की रिकॉर्ड खपत, गन्ना किसानों को समय पर मिल सकता है भुगतान

भीषण गर्मी के बीच हो रहे लोकसभा चुनावों की वजह से देश में इस साल ...