Breaking News

1.27 लाख अवसरों के लिए मिले छह लाख से अधिक आवेदन, चयन प्रक्रिया जारी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 1.27 लाख अवसरों के लिए 6.21 लाख आवेदन प्राप्त हुए। चयन की प्रक्रिया जारी है। योजना की घोषणा 2024 के केंद्रीय बजट में की गई थी, जिसका मकसद अगले पांच वर्षों में शीर्ष-500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।

महाकुंभ का संदेश है पूरा देश एकजुट हो- नरेन्द्र मोदी

इंटर्नशिप के लिए सरकार को मिले 6.21 लाख आवेदन

योजना का पालयट प्रोजेक्ट तीन अक्तूबर को शुरू किया गया था। इसका मकसद 2024-25 के दौरान इंटर्नशिप के 1.25 लाख अवसर प्रदान करना है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने आज एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया कि इस योजना के तहत इंटर्नशिप के 1.27 लाख अवसरों के लिए करीब 6.21 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। इंटर्नशिप के लिए चयन प्रक्रिया जारी है।

इंटर्न को प्रति माह दी जाएगी 5,000 रुपये की वित्तीय मदद

बयान के मुताबिक, करीब 4.87 लाख लोगों ने अपनी केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) प्रक्रिया पूरी की है और पोर्टल पर खुद का पंजीकरण कराया है। योजना के तहत इंटर्न करने वाले व्यक्ति को एक साल तक 5,000 रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, एक बार 6,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

लागत ऑडिट से जुड़े ढांचे में किया जाएगा बदलाव

मंत्रालय ने इस साल की विभिन्न पहलों का जिक्र करते हुए कहा कि लागत ऑडिट से जुड़े ढांचे में बदलाव किया जाएगा, जो मंत्रालय द्वारा नियुक्त समिति की सिफारिशों और हितधारकों की टिप्पणी के बाद होगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 से मंत्रालय ने कंपनियों को तय समयसीमा के भीतर लागत ऑडिट रिपोर्ट जमा करने के लिए नियमित सलाह जारी की है। मंत्रालय ने कहा, इस पहल के कारण 2023-24 में समय पर लागत ऑडिट रिपोर्ट जमा करने में 14 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले अधिक है।

About News Desk (P)

Check Also

सोनाक्षी सिन्हा ने पूरे देश से पांच घंटे पहले ही मनाया नया साल, जानिए कैसे बैठा यह खास गणित

‘दबंग’ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबार ने नए साल का जश्न माना ...