Breaking News

ताने मारती थी सास, दामाद ने 70 हजार रुपये में सुपारी देकर करा दी हत्या, चार गिरफ्तार

मेरठ। सरधना रोड पर शुक्रवार सुबह पुलिस की पूर्व महिला प्रधान सोहनबीरी की हत्या के आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश अनुज मलिक गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 70 हजार रुपए की सुपारी पूर्व महिला प्रधान के दामाद दीपक ने दी थी। पुलिस ने घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अमूल ने दूध की कीमत घटाई, अब एक रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा; उपभोक्ताओं को राहत

ताने मारती थी सास, दामाद ने 70 हजार रुपये में सुपारी देकर करा दी हत्या, चार गिरफ्तार

जानी थाना क्षेत्र के भोला गांव निवासी 55 वर्षीय पूर्व महिला प्रधान सोहनबीरी रोहटा रोड स्थित नारायण गार्डन कॉलोनी में अपनी बेटी निशा के घर आई हुई थीं। आठ जनवरी को दोपहर के समय नकाबपोश दो बदमाशों ने गोली व चाकू मारकर सोहनबीरी की हत्या कर दी थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दामाद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के नेतृत्व में तीन टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हुई थीं।

शुक्रवार सुबह स्वाट टीम व थाना पुलिस सरधना फ्लाईओवर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच स्प्लेंडर बाइक सवार एक युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी की पहचान अनुज मलिक निवासी ग्राम भगवानपुर बांगर थाना किठौर के रूप में हुई। आरोपी पूर्व महिला प्रधान सोहनबीरी की हत्या में वांछित चल रहा था। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में शामिल हरविंदर, दीपक और संदीप उर्फ टोनी को डाबका कट के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी दीपक ने बताया कि उसकी सास उसे काफी समय से प्रताड़ित करती आ रही थी। उसे पर ताने मारती थी। जिसके चलते उसका अपनी पत्नी से विवाद रहने लगा था। इसीलिए दीपक ने अपनी सास की हत्या की प्लानिंग की थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद उमर नजीर ने इस कारण नहीं मनाया जश्न

भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में फिर से वापसी करने ...