Breaking News

उपराष्ट्रपति ने सीएम युवा उद्यमी योजना का किया शुभारंभ, बोले- बीते आठ साल में उत्तम प्रदेश बना यूपी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का उद्घाटन किया और पांच युवाओं को लोन वितरित किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीते आठ साल में यूपी उत्तम प्रदेश बन गया है। यहां पर अनलिमिटेड पोटेंशियल और सुखद वातावरण है।

परिवारवाद, जातिवाद तथा बांटने की राजनीति विकास में बाधा- योगी आदित्यनाथ

2018 से राज्य की स्थापना दिवस मनाने की परंपरा अद्भुत है। आज जो योजना मैंने लांच की है वह आज की जरूरत है। मुख्यमंत्री योगी ने अपना उद्यम शुरू करने को आसान बनाया है। इस योजना से अगले 10 साल में 10 लाख उद्यमी ही नहीं बनेंगे बल्कि अन्य के लिए अवसर भी बनायेंगे। ये लोग दूसरों को रोजगार देंगे। यह आयोजन, प्रदेश के 75 जिलों में हो रहा है। यह प्रदेश के पहचान और अस्मिता की अभिव्यक्ति है। जो पहले नहीं था, आज है।

उपराष्ट्रपति ने सीएम युवा उद्यमी योजना का किया शुभारंभ, बोले- बीते आठ साल में उत्तम प्रदेश बना यूपी

उन्होंने कहा कि यूपी लगातार प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है । यूपी में यह आसान नहीं था, अकल्पनीय था। यह परिवर्तन प्रदेश के चमत्कारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। इसके लिए उन्हें साधुवाद है।

उप राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जो प्रगति हुई है वो बेमिसाल है। कोई राष्ट्र इतना तेजी से नहीं बढ़ा है। जल्द ही भारत महाशक्ति बनेगा। भारत अभी विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जल्द ही यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए कहा कि अगर सारथी मजबूत हो तो विकास गुणात्मक होता है। प्रदेश की कमान योगी के सबल हाथों में है। यूपी उत्तम प्रदेश बन गया है। योगी 26 साल से जनसेवा कर रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

फिट और हेल्दी रहने के लिए इन 3 आसान तरीकों को अपनाएं, सेहत बनी रहेगी बेहतरीन

खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से आजकल बीमारियां बढ़ती ही जा रही है। ...