Breaking News

सांसद केसी वेणुगोपाल की मां का निधन, कांग्रेस नेताओं ने जताया दु:ख

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल की मां कोझुम्मल चटादी जनकीअम्मा का बुधवार को निधन हो गया। वह 83 वर्ष की थीं। उम्र से संबंधित बीमारी के कारण कन्नूर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर कांग्रेस पार्टी नेताओं ने शोक जताया है।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने वेणुगोपाल की मां के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि माता-पिता को खोना सबसे दर्दनाक होता है। भगवान इस दु:ख की घड़ी में वेणुगोपाल और उनके परिवार को शक्ति और शान्ति दे।

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी केसी वेणुगोपाल की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह दुखद क्षण है जब आपके सिर से माता का हाथ हट जाए। भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि पूरे परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति दे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सिरफिरे युवक ने पहले युवती पर और फिर खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, शादी कहीं और तय होने से था आहत

रुड़की:  रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम बुधवाशहीद स्थित रेस्टोरेंट में कार्य करने वाली लड़की ...