Breaking News

पेट्रोल पंप पर डीजल मिक्स पेट्रोल बाइकों में डालने पर बाइक चालकों ने किया हंगामा

फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर के क्षेत्र सोफीपुर फतेहाबाद रोड पर स्थित दयाल एण्ड कम्पनी एचपी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर आज दोपहर कई बाइक सवार लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों का आरोप था कि पेट्रोल और डीजल आपस में मिक्स कर बाइकों में डाल रहे हैं जिससे बाइक खराब हो रही हैं, वहीं मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी।

बाइक सवार मोहन कुमार ने बताया कि उनकी होण्डा साइन बाइक में यहां से पेट्रोल डलवाने आया था, बताया कि बाइक में डीजल मिक्स कर पेट्रोल डाली गई, और भी बाइक सवारों संग ऐसा ही हुआ है वह भी आये हैं।

पंप स्वामी अभिषेक शर्मा ने बताया कि कल शाम को एक टैंकर आया था रिफाइनरी से, जिसमें नौ हजार लीटर पेट्रोल था, तीन हजार डीजल था। हम उसे बोलकर आये कि डीजल अलग कर लेना, जब अंदर आये तो दूसरा वाला पाइप पेट्रोल में लगा दिया। इस गलती के कारण यह सब हुआ, हमने रात में ही बंद करा दिया था पर जो इस दौरान बाइकों में पेट्रोल डलवा ले गये उनको समस्या आयी है। इसके लिये जो पेट्रोल वो डलवा ले गये, उसके रूपये वापस कर देंगे।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में गीता जयंती उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

• आचार्यों व विद्यार्थियों ने श्रीमद् भागवद्गीता का पूजन एवं दीप महायज्ञ किया अयोध्या। डॉ ...