Breaking News

चेन स्नेचर गिरोह के 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र में स्नेचिंग करने वाले गिरोह के 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए लूट की घटना का सफल अनावरण करने मे सफलता प्राप्त की है।

जानकारी के अनुसार कल सुद्या पत्नी राजेश कुमार ने थाना कोतवाली पर सूचना दी कि रामलीला रोड हिन्दू हाॅस्टल के पास मोटर साइकिल यूपी 75 वाई 5199 पर सवार अज्ञात बदमाशों ने तेजी से मोटर साइकिल चलाकर कान के कुण्डल छीन कर भाग गये हैं।

सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माध्यम से साक्ष्य संकलित किये गये तथा मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उपरोक्त घटना करने वाले अभियुक्त लूटे हुए कान के कुण्डल बेचने के लिये जा रहे है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबन्दी करके 2 अभियुक्त प्रदीप यादव एवं पारस तोमर को गिरफ्तार किया तथा तलाशी लेने पर शातिरों के कब्जे से अवैध नशीला पाउडर तथा 1.59 ग्राम पीली धातु बरामद हुये।दोनों पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

यूपी के ज्यादातर हिस्सों में प्री मानसून बारिश का असर, कई जिलों में हुई बरसात, आने वाला है मानसून

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में प्री मानसूनी बरसात का असर ...