Breaking News

Motorola ने आखिरकार अपने Moto G60s स्मार्टफोन से हटाया पर्दा, 35 हजार रुपये होगी कीमत

स्मार्टफोन कंपनी Motorola ने अपना नया फोन Moto G60s को लॉन्च कर दिया है. अभी इसे ब्राजील के मार्केट में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने फोन को 35 हजार रुपये के बजट सेगमेंट में उतारा है. कंपनी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि ये स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या खूबियां दी गई हैं.

मोटोरोला ने Moto G60s स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 2,499 BRL यानी करीब 35,522 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है. डिवाइस को ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.

Moto G60s स्मार्टफोन की भारत में Oppo Reno 5 Pro 5G से टक्कर होगी. Oppo के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया है. यह फोन 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ है.

फोन में 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,350mAh की बैटरी दी गई है. जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स देखनेको मिलते हैं. इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है. फोन की कीमत 35,990 रुपये है.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...