Breaking News

मोटोरोला अपना पहला पॉप-अप सेल्फी वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में

मोटोरोला अपना पहला पॉप-अप सेल्फी वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. पिछले महीने ही इसके स्पेसिफिकेशंस  हैंड्स-ऑन फोटोज़ लीक हुई थीं, जिसके बाद फोन के डिटेल लुक के बारे में जानकारी मिल पाई थी. अब मोटोरोला के पॉप-अप कैमरा मोड्यूल वाले इस पहले Smart Phone का नाम लीक हुआ है.

लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसे मोटोरोला वन हाइपर नाम से लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि फोन की मूल्य  लॉन्चिंग डेट के बारे में वैसे कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसे मोटोरोला वन सीरीज Smart Phone लाइन-अप के तहत लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के तीन फोन मोटोरोला वन मैक्रो, वन विजन  वन एक्शन पहले से ही भारतीय मार्केट में उपस्थित है.

    • XDA-डेवलपर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मोटोरोला का अपकमिंग फोन मोटोरोला वन हाइपर नाम से लॉन्च किया जाएगा.
    • लीक हुई जानकारियों के मुताबिक यह मोटोरोला वन सीरीज के अन्य Smart Phone की तरह ही स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.
    • फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा  8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेसिंग कैमरा लेंस मिलेगा.
    • फोन से 30fps पर 4K वीडियो, 60fps पर फुल एचडी वीडियो  120fps पर स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी.
    • लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए फोन के कैमरा ऐप में डेडिकेटेड नाइट विजन मोड मिलेगा. लीक तस्वीरों के मुताबिक फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक के अतिरिक्त चार्जिंग  डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा.
    • फोन में 3600 एमएएच बैटरी होगी. हालांकि यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी या नहीं, इसकी पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही हो पाएगी.
  1. डिस्प्ले साइज 6.39 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, आईपीएस डिस्प्ले
    सिम टाइप डुअल सिम
    ओएस स्टॉक एंड्रॉयड 10
    रैम 4 जीबी
    स्टोरेज 128 जीबी
    रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा + 8 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग कैमरा
    फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा
    कनेक्टिविटी 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (चार्जिंग/फाइल ट्रांसफर)
    बैटरी 3600 एमएएच

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...