लखनऊ। नागरिकता अधिनियम, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सहित कई मुद्दों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गुुरूवार को धरना दिया। सपाईयों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने हसनगंज पुलिस चैकी में तोड़फोड़कर वहां खड़ी गाडि़यों में आग लगा दी। वहीं नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन करने वाले उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन की तैयारी पर प्रदर्शनकारी भारी पड़े। राजधानी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। इसके बावजूद पूरा शहर प्रदर्शनकारियों की गिरफ्त में रहा।
हसनगंज थाना क्षेत्र खदरा रोड पर पक्के पुल के पास प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल मचाया। प्रदर्शनकारियों ने मदेयगंज पुलिस चैकी में तोड़फोड़ के बाद वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। बड़ी संख्या में पब्लिक भी जमा है। पुलिस ने पक्के पुल पर रास्ता बंद कर दिया है। एनआरसी और सीएबी, के खिलाफ आज पुर्वघोषित विरोध प्रर्दशन में जा रहे लोगों को रोकने के कारण बवाल हुआ।