Breaking News

नागरिकता संशोधित कानून के जोरदार विरोध, संभल में बस को लगाई आग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन चल रहा है। इसी बीच संभल में नागरिकता संशोधित कानून के विरोध में जुलूस निकालने से रोके जाने से भीड़ उग्र हो गई। इसके बाद उग्र भीड़ ने पहले पुलिस पर पथराव किया फिर आगजनी की। उग्र भीड़ ने तीन रोडवेज की बसें भी फूंकी दी।
संभल के चैधरी सराय में हजारों प्रदर्शनकारी मौजूद है। पुलिस ने मनमानी कर रहे प्रदर्शनकारियों की घेराबंदी कर रखी है। आईजी मुरादाबाद परिक्षेत्र संभल के लिए रवाना और बाहर से पुलिस बल को बुलाया गया है।
इटावा में नागरिकता बिल के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर ही पुलिस प्रशासन ने नजरबंद कर दिया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में नजरबंद है। पुलिस प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए बड़ी तादात में इटावा शहर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती कर रखी है।

 

About Samar Saleel

Check Also

नया जिला बनने की अटकलों को लगा विराम, शासन ने कहा – ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं

लखनऊ:  यूपी में नया जिला बनने की अटकलों को विराम लग गया है। शासन ने ...