लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बहराइच स्टेशन पर आज सांसद (लोक सभा) बहराइच अक्षयबर लाल के कर कमलों द्वारा प्रातः 05ः15 बजे बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद (लोक सभा) बहराइच, अक्षयबर लाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बहराइच, नानपारा एवं आसपास के क्षेत्रों के निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की काफी समय से मांग थी कि बहराइच-गोंडा खंड पर आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण कार्य के पश्चात बहराइच स्टेशन से लम्बी दूरी के लिये गाड़ियां चलाई जाये।
रेल मंत्रालय द्वारा वाराणसी-गोण्डा-वाराणसी दैनिक एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार कर बहराइच स्टेशन तक संचलन की स्वीकृति प्रदान की गयी। बहराइच स्टेशन से चलने वाली यह पहली लंबी दूरी की गाड़ी है, जिसके संचलन से भारत-नेपाल सीमावर्ती बहराइच स्टेशन ट्रेन के माध्यम से वाराणसी शहर से जुड़ गया है।
सांसद एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियों तथा उपस्थित भारी संख्या में रेल यात्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस उल्लासपूर्ण क्षण को साझा करते हुए सांसद श्री अक्षयबर लाल ने इस ट्रेन के साधारण कोच में बहराइच से पयागपुर स्टेशन की यात्रा की।
इस एक्सप्रेस गाड़ी के संचालन के पहले दिन बहराइच स्टेशन से कुल 144 यात्री सवार हुए। बता दें कि रेलवे प्रशासन द्वारा मार्ग विस्तार के उपरांत यह गाड़ी प्रतिदिन निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलाई जाएगी। वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन से 14.10 बजे प्रस्थान कर गोण्डा से 20.20 बजे तथा पयागपुर से 21.00 बजे छूटकर बहराइच 21.45 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस गाड़ी बहराइच स्टेशन से 05.15 बजे प्रस्थान कर पयागपुर से 05.46 बजे तथा गोण्डा से 06.50 बजे छूटकर वाराणसी 13.40 बजे पहुॅचेगी।
शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी का समय एवं ठहराव यथावत रहेगा। इस अवसर पर सदस्य विधान सभा नानपारा राम निवास वर्मा, सदस्य विधान सभा पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदस्य विधान परिषद श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/द्वितीय, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, एरिया मैनेजर/गोंडा, सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, सीडीओ/गोंडा, सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर/सामान्य/लखनऊ जंक्शन एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी