Breaking News

सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, कहा पहलवानों के मुद्दे पर किसी सवाल का जवाब नहीं…

यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) अब पहलवानों के मुद्दे पर किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहते हैं। गुरुवार को मीडिया से उन्होंने दो टूक कहा कि दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।

सेल ग्रिड तकनीक का प्रयोग कर कम लागत में मजबूत एवं टिकाऊ सीसी रोड का होगा निर्माण : जितिन प्रसाद

अगर दोषी पाया जाता हूं तो न्यायपालिका न्याय करेगी। इस बारे में अब कोई सवाल न हो। इस दौरान बृजभूषण ने पहलवानों पर मामले को बार-बार भटकाने का भी आरोप लगाया।

कहा कि पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। अगर दोषी मिला तो न्यायालय दंड तय कर देगी। आप लोगों से विनती है कि पुलिस की जांच का इंतजार कीजिए। जो भी जांच में आएगा। न्यायालय द्वारा रास्ता दिखाया जाएगा उसी रास्ते पर चलूंगा। मेरे साथ जो भी होगा वह दिल्ली पुलिस करेगी।

दिल्ली पुलिस की जांच में कुछ आता है तो न्यायालय करेगी। कौन क्या कह रहा है, इससे मुझसे लेना देना नहीं है। इसलिए आप लोगों से विनती है कि उस बारे में अब कोई सवाल न करें। इसके बाद भी जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की तो वह भड़क गए। और कहा कि फिर वही सवाल क्यों पूछा जा रहा है।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 18 जनवरी को पहली बार जब पहलवान धरने पर बैठे थे तो इनकी डिमांड कुछ थी। बाद में इनकी डिमांड बदल गई। लगातार यह लोग अपनी शर्तों और अपनी भाषा को बदल रहे हैं। मैंने पहले दिन कहा था कि कब हुआ, कहां हुआ और किसके साथ हुआ। यह भी कहा था कि एक भी प्रकरण मेरे खिलाफ आया तो फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी अपनी बात पर कायम हूं।

About News Room lko

Check Also

ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल का जवाब, एजेंसी पर लगाए मनमानी के आरोप; कहा- रिश्वत के कोई सबूत नहीं

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के हलफनामे का ...