कोचीन। केरल के Cochin कोचीन में शिपयार्ड में धमाका हुआ है। यह धमाका ओएनजीसी के ड्रिप शिप पर हुआ है जिसमें 5 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 11 अन्य अब भी घायल हैं। बताया जा रहा है कि यह धमाका शिप की रिपेयरिंग के दौरान हुआ। हादसे के शिकार ज्यादातर मजदूर हैं। हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
फिलहाल Cochin के शिपयार्ड में
फिलहाल Cochin के शिपयार्ड में धमाके के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार सागर भूषण नाम का यह ड्रिप शिप, शिपयार्ड में रिपेयरिंग के लिए आया था।
- जब मजदूर वाटर टैंक पर काम कर रहे थे तभी धमाका हो गया।
- धमाके के बाद राहत और बचाव दल शिपयार्ड पहुंचा है ।
- सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
- कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त एम.पी. दिनेश ने कहा, धमाके में बाद धुएं के कारण दम घुटने से लोगों की मौत हुई है।
- मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है।
- विस्फोट से मौत की संख्या में शामिल हैं जो विस्फोट के बाद धुएं पर जाहिरा तौर पर दबा गए थे।
- ट्रेड नेता ने बताया कि करीब 9 मजदूर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।