Breaking News

सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किए गये बाराबंकी स्टेशन पर किया निरीक्षण

लखनऊ। बाराबंकी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत का उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के बाराबंकी जंक्शन स्टेशन पर आज 13 फरवरी 2024 को आगमन हुआ।

👉स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव के पद से दिया इस्तीफा, भेदभाव का लगाया आरोप

अपने आज के इस कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा एवं मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किए जाने वाले बाराबंकी स्टेशन पर इस योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। मण्डल रेल प्रबंधक ने सांसद को स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले विकास कायों की प्रगति से अवगत कराया।

इसके अतिरिक्त सांसद एवं मण्डल रेल प्रबंधक ने बैठक करते हुए बाराबंकी क्षेत्र में रेल की परियोजनाओं एवं स्थानीय रेल विकास कार्यों सहित अनेक अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और सांसद द्वारा उपस्थित मीडिया कर्मियों से संवाद भी स्थापित किया गया।

👉देश की इन 500 निजी कंपनियों का मूल्य सऊदी-सिंगापुर की GDP से भी ज्यादा

सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किए गये बाराबंकी स्टेशन पर किया निरीक्षण

बताते चलें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित बाराबंकी जंक्शन स्टेशन, मण्डल का अत्यंत महत्वपूर्ण स्टेशन है जिसपर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रु. 33.42 करोड़ की लागत से स्टेशन भवन के संरचनात्मक स्वरूप में परिवर्तन, सर्कुलेटिंग एरिया में विस्तार, रेल कोच रेस्टोरेंट, चौड़े फुट ओवर ब्रिज, दिव्यांगजन हेतु आवश्यक आधुनिक सुविधाएं, उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म, रैम्प, एलईडी आधारित स्टेशन, पार्किंग, स्टेशन का सौंदर्यीकरण एवं अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित करके विकसित किया जा रहा है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...