Breaking News

Reliance AGM में मुकेश अंबानी ने किया ऐलान, जियो में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी गूगल

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 43वीं एजीएम पहली बार आनलाइन चल रही है। एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि गूगल को जियो प्लेटफॉर्म्स में स्ट्रेटजिक पार्टनर बनाया गया है। इसके तहत गूगल जियो प्लेटफॉर्म्स में 33737 करोड़ रुपये निवेश करके 7.7 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। इस तरह अब तक 14 कंपनियां जियो में निवेश कर चुकी हैं। जियो और गूगल मिलकर एंड्रॉयड बेस्ड समार्टफोन बनाएंगे। साथ ही दोनों कंपनियां स्मार्टफोन के लिए ओएस बनाएंगे।

अंबानी ने कोरोना को इतिहास का सबसे बड़ा संकट बताते हुए उम्मीद जताई कि भारत और दुनिया जल्दी ही इससे उबरने में कामयाब रहेगी। उन्होंने कहा कि 50 लाख यूजरों ने जियोमीट को डाउनलोड किया है। इसे जियो की युवा टीम ने हाल में विकसित किया है। उन्होंने कहा कि जियो ने घरेलू तकनीक से 5जी सॉल्यूशन विकसित किया है और दूसरे देशों को इसका निर्यात किया जाएगा।

अंबानी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि जियो फाइबर से 10 लाख से अधिक घर जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए पूंजी जुटाने का लक्ष्य पूरा हो गया है। कंपनी ने जियो,राइट्स इश्यू और बीपी से 212809 करोड़ रुपये कमाए।

इस मौके पर कंपनी ने लर्निंग एप इम्बाइब लॉन्च करने की घोषणा की जो बायजूस को कड़ी टक्कर देगा। कोरोना के दौरान 200 से अधिक शहरों में जियोमार्ट लॉन्च किया गया। कंपनी ने कहा कि जियोमार्ट किराने का भरोसेमंद सॉल्यूशन बनकर उभरा है। कंपनी ने ऑडियो-वीडियो के लिए जियोग्लास लॉन्च करने की घोषणा की। छोटे दुकानदारों की मदद के लिए जियोमार्ट और whatsapp मिलकर करेंगे।

बता दें कि सोमवार को रिलायंस ने एक खास वर्चुअल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। इस प्लेटफॉर्म की मार्फत देश विदेश की 500 लोकेशन्स से करीब 1 लाख शेयरहोल्डर्स एक साथ AGM में भाग ले सकेंगे। आरआईएल की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में जिस तरह दुनिया की कई कंपनियों ने निवेश किया है उससे उस एजीएम को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है।

इसके अलावा रिलायंस ने शेयरहोल्डर्स, निवेशकों, मीडिया और आम लोगों की सहायता के लिए एक चैट बॉट भी लॉन्च किया है। व्हाट्सएप नंबर +91 79771 11111 पर कॉल कर शेयरहोल्डर्स व अन्य सभी अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं। यह हेल्पडेस्क 24X7 काम करेगा। चैट बॉट को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह एक साथ 50 हजार सवालों के जवाब दे सकें। वीडियो या टैक्स्ट किसी भी फॉरमेट में इस चैट बॉट से सवाल पूछे जा सकेंगे। इस चैट बॉट को जियो हेप्टिक ने बनाया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...